पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने रन फ़ॉर यूनिटी कार्यक्रम किया आयोजन ।

महराजगंज । सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती व राष्ट्रीय एकता दिवस पर ठूठीबारी पुलिस व 22 वाहिनी एसएसबी के जवानों की संयुक्त टीम ने दिन शनिवार सुबह सात बजे रन फ़ॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया । वही कार्यक्रम के माध्यम से एकता का संदेश दिया गया । रैली ठूठीबारी बीओपी कैम्प से शुरू होकर कस्बे में भ्रमण कर पुनः ठूठीबारी कोतवाली पहुंची । वही लोह पुरूष सरदार भाई के आदर्शों पर चलने उनकी विचारों गुडों को सभी को अपने की जरूरत है । रन फ़ॉर यूनिटी सिर्फ एक दौड़ नही बल्कि राष्ट्रीय एकता , सामुहिक और सामाजिक सद्भाव की भावना का प्रतीक है । राष्ट्रीय एकता दिवस पर देश को एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए प्रेरणा ली गई। ठूठीबारी थानाध्यक्ष महेंद्र मिश्र ने बताया की सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों पर चलने औऱ एकता व भाईचारे को बनाए रखने के लिए अपील की । इस दौरान ठूठीबारी थानाध्यक्ष महेंद्र मिश्र, उपनिरीक्षक प्रणव कुमार ओझा,लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज बृजभान यादव, उपनिरीक्षक रमेश पूरी, उपनिरीक्षक विक्की कुमार शाह बृजेश पांडेय सहित आदि पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम मौजूद रही ।
