रन फॉर यूनिटी में उमड़ा उत्साह, सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरित हुआ जनसमूह ।
महराजगंज। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, जिलाधिकारी संतोष शर्मा, पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना सहित सैकड़ों अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं और नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।केन्द्रीय मंत्री पंकज चौधरी, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर राष्ट्रनायक को नमन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके बाद केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी को रवाना किया। शहर की मुख्य सड़कों से होकर निकली यह एकता दौड़ “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारों से गूंज उठी। युवा, छात्र और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपने अदम्य साहस और दृढ़ संकल्प से आजाद भारत को एक सूत्र में पिरोया। उन्होंने कहा कि “सरदार पटेल के कारण ही लक्षद्वीप में तिरंगा फहराया गया। दुर्भाग्यवश, उनके निधन के बाद कांग्रेस ने उन्हें भुलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सरदार जैसे महान व्यक्तित्व को भारत रत्न मिलने में 41 वर्ष की देरी हुई।” उन्होंने कहा कि न उनके लिए कोई समाधि बनी, न स्मारक। मोदी सरकार ने उनके सम्मान में गुजरात के केवड़िया में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का निर्माण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी।
केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आज सरदार पटेल के सपनों को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। पटेल का जीवन देश की एकता, अखंडता और शक्ति का प्रतीक है।” उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर का दिन विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यही वह दिन है जब देश को एक सूत्र में जोड़ने वाले लौह पुरुष सरदार पटेल का जन्म हुआ था।
इस अवसर पर जिलाधिकारी संतोष शर्मा ने कहा कि रन फॉर यूनिटी का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और सामूहिकता की भावना को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि “सरदार पटेल ने जिस भारत की कल्पना की थी, उसे साकार करने की जिम्मेदारी आज की पीढ़ी पर है।” कार्यक्रम में प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता और सद्भाव बनाए रखने का संकल्प भी दिलाया गया।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह, चौधरी शिवेंद्र सिंह, प्रमुख आनंद शंकर वर्मा, राम हरख गुप्ता, ओम प्रकाश जायसवाल, विवेक गुप्ता, अमरनाथ पटेल, मधुर सिंह, बबलू यादव, ओम प्रकाश पटेल, आशुतोष शुक्ला, गौतम तिवारी, वंदना त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव, कमलेश जायसवाल, अभिषेक श्रीवास्तव, गोविंद जायसवाल, डॉ. आशीष मिश्रा, शैलेश पांडेय, हेमंत गुप्ता, टाइगर तिवारी और विजय गौड़ समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
