शनिवार से शुरू होगी धान खरीद, तैयारी पूरी
सभी केन्द्र प्रभारी ठीक करा लें कांटा, पावर डस्टर,पंखा और नमी मापक यंत्र

महराजगंज । जिले में समर्थन मूल्य योजना के तहत शनिवार अर्थात एक नवंबर से धान की खरीद शुरू की जाएगी। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। धान खरीद के लिए कुल 126 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। धान का समर्थन मूल्य 2369 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला खाद्य विपणन अधिकारी विवेक सिंह ने सभी केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया है कि कांटा, पावर डस्टर, पंखा और नमी मापक यंत्र ठीक हालत में रखें। ई-पास मशीन भी सभी केंद्रों पर खरीद शुरू होने से पहले उपलब्ध करा दी जाएंगी।
डिप्टी आरएमओ ने किसानों से अपील किया है कि क्रय केंद्रों पर तौल कराने के लिए लाए जाने वाले धान को किसान पूरी तरह साफ करके और सूखा कर लाएं, ताकि तौल में किसी प्रकार की समस्या न आने पाए।
डिप्टी आरएमओ ने किसानों से अपील की है कि किसान अपनी उपज को बिचौलिए के साथ औने पौने दाम पर बेचने से बचें। सरकारी क्रय केंद्र पर ही धान बेचें तथा समर्थन मूल्य योजना का लाभ उठाएं।
—–
धान बेचने के लिए पंजीकरण कराये किसानों का तहसीलवार विवरण
तहसील — किसानों की संख्या
नौतनवां –243
निचलौल –1726
फरेन्दा—–435
सदर——3610
योग——6014
नोट -सभी आंकड़े 29 अक्टूबर 4.30 बजे तक के हैं।
———————
पर्यवेक्षक बनाए गए 37 जिला स्तरीय अधिकारी
डिप्टी आरएमओ श्री सिंह ने बताया कि धान खरीद का कुशल पर्यवेक्षण के लिए 37 जिला स्तरीय अधिकारियों को पर्यवेक्षक बनाया गया है। सभी पर्यवेक्षकों को केंद्रों का आवंटन भी कर दिया गया है।
