परतावल से खलीलाबाद के लिए नई बस सेवा शुरू। विधायक ने रिवन काटकर किया शुभारम्भ ।

महराजगंज । बृहस्पतिवार को परतावल बाजार में परतावल से खलीलाबाद तक जाने वाली “नई बस सेवा” को हरी झंडी दिखाकर पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने शुभारंभ किया। यह बस कल से ही शुरू हो गई है और प्रतिदिन परतावल से सुबह 7 बजे चलकर पनियरा, कैंपियरगंज,मेहदावल, खलीलाबाद तक जाएगी।
विधायक ने कहा कि,
इस बस सेवा से आस पास के कई इलाकों की जनता को अब गोरखपुर जाकर बस नहीं पकड़ना पड़ेगा। सीधे परतावल बैठना है और खलीलाबाद उतरना है। व्यापारियों के लिए भी यह बहुत आसान रहेगा।
विधायक मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव ने बताया कि दीपावली के 7 दिन बाद एक नई बस सेवा चालू होगी जो कि प्रतिदिन परतावल से सुबह 7:30 बजे से चलकर अयोध्या तक जाएगी। दोनों बसों के बीच में आधे घंटे का अंतराल रहेगा। जिससे आस पास के श्रद्धालुओं व भक्तों को आराम मिलेगा।
इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया, प्रतिनिधि नंदू दुबे, सलाउद्दीन खान,मनोहर मद्धेशिया, छबिनाथ मद्धेशिया,गौरव पटेल सहित अन्य रहें।
( प्रदीप चौधरी की रिपोर्ट)
