10 वीं छात्रा ने ग्राम टेढ़ी में संभाली एक दिन की प्रधान की जिम्मेदारी

महराजगंज ।लक्ष्मीपुर आंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शुक्रवार का दिन गांव की बालिका के लिए गर्व का क्षण बन गया। कक्षा 10 की छात्रा मीना ने ग्राम पंचायत टेढ़ीघाट में एक दिन के लिए प्रधान की भूमिका निभाई। यह एक दिन का प्रधान टेकओवर कार्यक्रम न केवल बालिकाओं के नेतृत्व क्षमता को पहचान देने का प्रयास था, बल्कि समाज में बेटियों के सशक्तिकरण का सशक्त संदेश भी बन गया।
प्रधान की कुर्सी संभालते ही मीना ने ग्राम विकास की दिशा में सक्रियता दिखाते हुए विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले गांव की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और नालियों में फैली गंदगी देखकर नाराजगी जताई। मीना ने ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और सामूहिक प्रयास से गांव को स्वच्छ रखने का संदेश दिया।
इसके बाद उन्होंने बाल विवाह रोकथाम, बालिकाओं की शिक्षा और सुरक्षा पर एक बैठक का संचालन किया, जिसमें उन्होंने समुदाय के लोगों से बेटियों को शिक्षा और समान अवसर देने की अपील की। मीना ने कहा कि बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। गांव के बच्चों से मिलते हुए मीना ने उन्हें नियमित रूप से स्कूल जाने और पढ़ाई पर ध्यान देने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि हर बालिका में नेतृत्व की क्षमता है, जरूरत है उसे पहचानने और अवसर देने की।
