महराजगंज । चौक नगर पंचायत के अंतर्गत जायसवाल फ्यूल्स पेट्रोल पंप परिसर में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के सेल्स ऑफिसर निकुंज सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को किसान उत्सव मेला का आयोजन किया गया।इस मेले में किसानों को पेट्रोल और डीज़ल की शुद्धता, डेन्सिटी, तापमान और बाट-माप की जांच के साथ-साथ फिल्टर पेपर द्वारा तेल की गुणवत्ता की जांच की जानकारी दी गई। इस दौरान उपभोक्ताओं को तेल भरते समय स्क्रीन पर निर्धारित मूल्य देखने और किसी भी शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर की जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक शाखा दरहटा के फील्ड ऑफिसर आलोक कुमार ने किसानों को केसीसी, गोल्ड लोन जैसी योजनाओं के बारे में बताते हुए साइबर ठगी से बचाव की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति को मोबाइल फोन न दें और अनजाने नंबर से आए कॉल या लिंक से सतर्क रहें।
वहीं कुशवाहा बीज भंडार द्वारा लगाये गये स्टॉल पर किसानों को कम समय में अधिक उपज देने वाली सब्ज़ियों की खेती के बारे में उपयोगी सुझाव दिए गए। इसके साथ ही हीरो ऑटोमोबाइल्स की ओर से मोटरसाइकिल पर जीएसटी छूट योजना की जानकारी दी गई और साढ़े बारह करोड़ ग्राहकों की खुशी में केक काटकर उत्सव के रूप मनाया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के ग्राम प्रधान, किसान, वरिष्ठ नागरिक और हीरो के ग्राहक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
(मनोज पटेल)
