
महराजगंज । एनसीडी स्क्रीनिंग, ई-संजीवनी और ई-कवच पोर्टल पर फीडिंग को लेकर एनसीडी कार्यक्रम के तहत गुरुवार को नियुक्त चिकित्सा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए डिप्टी सीएमओ डाॅ वीर विक्रम सिंह ने चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि एएनएम और सीएचओ द्वारा रेफर मरीजों का उपचार करने के साथ साथ मरीजों का विवरण ई-कवच पोर्टल पर फीड करते रहें। साथ ही मरीजों का फाॅलोअप भी होते रहना चाहिए।
सीएमओ कार्यालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएमओ डाॅ सिंह ने उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों को एनसीडी प्रोग्राम से जुड़े अन्य का सभी कार्यक्रमों के बारें विस्तार से बताया। यह कहा कि एनसीडी प्रोग्राम के सभी कार्यक्रमों को लेकर सभी चिकित्सा अधिकारियों को विशेष तौर पर गंभीर रहना होगा। अपने दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से करना होगा।
डिप्टी सीएमओ डाॅ अखिलेश यादव ने कहा कि एनसीडी कार्यक्रम के तहत उच्च रक्तचाप, मधुमेह, स्ट्रोक और कैंसर के मरीजों की स्क्रीनिंग की जाती है। वैसे तो स्क्रीनिंग का काम एएनएम और सीएचओ द्वारा किया जाता है, विवरण भी ई-कवच पोर्टल पर अपलोड किया जाता है। सीएचओ द्वारा मरीजों के समुचित इलाज के लिए टेलीकंसलटेंशन के लिए रेफर किया जाता है। ऐसे में चिकित्सा अधिकारियों द्वारा भी उपचारित मरीजों का विवरण ई-कवच पोर्टल पर अपलोड किया जाना है।
बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीरज सिंह डीसीपीएम संदीप पाठक, डाॅ सुधीर पांडेय डाॅ बीके यादव, डाॅ पारिजात, ई-कवच पोर्टल कंसलटेट उमानंद आदि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।
