
महराजगंज । मिशन शक्ति 5-0 के तहत बुधवार को सूर्यनारायण सिंह कन्या इंटर कालेज भिटौली बाजार के कक्षा 10 वीं की छात्रा सलोनी दुबे एक दिन की जिला कार्यक्रम अधिकारी डीपीओ बनी। मामलों की त्वरित निस्तारण के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया। सलोनी दुबे ने विभाग में चल रही योजनाओं के बारे विस्तृत जानकारी प्राप्त की। आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायत को दूरभाष के माध्यम से शिकायतकर्ता से बात कर त्वरित निस्तारण करने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया। बाल विकास परियोजना सदर के करमहा के एक लाभार्थी से पोषाहार वितरण के सत्यापन हेतु फोन के माध्यम से बात की। लाभार्थी द्वारा बताया गया कि उनको समय से पोषाहार मिलता है। सदर परियोजना की एक महिला द्वारा 03 से 06 वर्ष के बच्चों को मिलने वाली लाभ एवं गर्भवती महिलाओं को विभाग द्वारा प्राप्त कराए जाने वाली सुविधाओं के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। बाल विकास परियोजना सदर, मिठौरा और परतावल के बाल विकास परियोजना अधिकारियों से पोषण अभियान के तहत फीडिंग की स्थिति के बारे में दूरभाष से जानकारी ली।
