
महराजगंज ।लक्ष्मीपुर ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को बीआरसी परिसर, लक्ष्मीपुर में खंड शिक्षा अधिकारी पिंगल प्रसाद राणा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन बच्चों ने जोश और उत्साह के साथ विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
बीईओ राणा ने कहा कि “खेल और शिक्षा एक-दूसरे के पूरक हैं। खेलों से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है, बल्कि आपसी भाईचारे और सहयोग की भावना भी प्रबल होती है।”
प्रतियोगिता के पहले दिन खो-खो, दौड़, कूद और कबड्डी जैसी प्रतिस्पर्धाएं हुईं। कबड्डी में न्याय पंचायत रजापुर और एकमा की टीमें सेमीफाइनल तक पहुँचीं। वहीं जूनियर वर्ग में सिंहपुर थरौली, महुअवा अड्डा, बेलवा खुर्द, पुरन्दरपुर और पकरडीहा के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
बालिकाओं ने भी शानदार प्रतिभा दिखाई। रवि, रसजकिशन, अमन, अल्पना, दिव्या, खुशबू, रूपा, स्नेहा, साधना और करिश्मा ने अपनी मेहनत और खेल भावना से सबका दिल जीता।प्रतियोगिता में 10 न्याय पंचायतों — एकमा, पुरन्दरपुर, रजापुर, बेलवा खुर्द, पकरडीहा, बकैनियहा, रामनगर, महुअवा अड्डा, सिंहपुर थरौली आदि के प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
फाइनल मुकाबले और पुरस्कार वितरण का आयोजन गुरुवार को किया जाएगा।इस अवसर पर गिरिजेश पांडेय, धनप्रकाश त्रिपाठी, हरिश्चंद्र चौधरी, डॉ. प्रभुनाथ गुप्त, मनोज उपाध्याय, दिनेश यादव, दुर्गेश श्रीवास्तव, ध्रुवनारायण गुप्ता, दयानंद त्रिपाठी, डॉ. देवेंद्र राव, रामसेवक यादव, सुरेश प्रजापति, जयदयाल और शिवचरण सहित अनेक शिक्षक व शिक्षाधिकारी उपस्थित रहे।
