केदारनाथ धाम की झलक, आकर्षक प्रतिमाओं ने खींचा श्रद्धालुओं का ध्यान ।

निचलौल । शारदीय नवरात्र पर नगर पंचायत निचलौल श्रद्धा और भक्ति का केंद्र बना हुआ है। वार्ड नंबर 1 जिगनहवा में बनाए गए दुर्गा पंडाल को उत्तराखंड के प्रसिद्ध केदारनाथ धाम का स्वरूप दिया गया है। इस अनोखे पंडाल को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। दर्शनार्थियों की भीड़ से रास्ता संकरा पड़ गया और श्रद्धालु एक-दूसरे से सटे हुए नजर आए। वहीं नगर के मारवाड़ी मोहल्ले में सजे पंडाल ने भी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। यहाँ सबसे आगे नंदी माता व भगवान महादेव की प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसके बाद भव्य व आकर्षक मां दुर्गा की प्रतिमा ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रद्धालुओं का कहना है कि इस बार सबसे सुंदर और मनभावन प्रतिमा यहीं स्थापित की गई है। नगर पंचायत के अन्य मोहल्लों में भी पंडालों की सजावट और दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना ने माहौल को भक्तिमय बना दिया है। पूरे नगर में माता के जयकारों की गूंज से वातावरण अलौकिक हो उठा है।
