नौतनवा । तहसील क्षेत्र के लक्ष्मीपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत परसौनी कला में अराजक तत्वों द्वारा अमृत सरोवर पर की गई तोड़फोड़ का मामला प्रकाश में आया है। ग्राम पंचायत के इस महत्वाकांक्षी विकास कार्य को नुकसान पहुंचाने की नीयत से सरोवर के गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
घटना के समय सरोवर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में ईंट चलाने वाले व्यक्ति की गतिविधि कैद हो गई है। फुटेज के सामने आने के बाद ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्राम प्रधान संदीप सिंह ने कहा कि गांव में कुछ अराजक लोग हैं जो विकास कार्यों को पचा नहीं पा रहे। आए दिन ऐसे लोग पंचायत की योजनाओं और जनता के हित में किए जा रहे कार्यों को बाधित करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने मांग की कि तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए, ताकि भविष्य में पंचायत के विकास कार्य प्रभावित न हों। ग्रामवासियों ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई और प्रशासन से दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि सार्वजनिक संपत्ति से छेड़छाड़ गांव के विकास में बाधा है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
