महराजगंज।मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ के द्वारा जनपद आगमन के दौरान सोनाडी देवी मन्दिर में पूजा अर्चन किया गया। पूजन के पश्चात मुख्यमंत्री जी ने प्रागंण का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर के चारो ओर नवनिर्मित बाउंड्री के विषय में जानकारी ली।मंदिर प्रांगण में मुख्यमंत्री ने कम्पोजिट माध्यमिक विद्यालय सोनाडी खास के छात्र छात्राओं रुचि यादव, रंजना,नन्दनी, रिंकी, शशिप्रिया, अर्चना, संदीप, रामसनेही, प्रिंस, आलोक सहित 15 बच्चों से बात की और उन्हें चाकलेट वितरित किया। उन्होंने बच्चों से कविता भी सुनी। बच्चों को सलाह देते हुए कहा कि विद्यालय बन्द होने उपरांत धूप में न जाएं। विद्यालय द्वारा दिये गये होम वर्क को पूरा करें तथा पढ़ाई में समय दें ।इसके पश्चात वार्ड न. 08 सोनाडी देवी नगर के बुर्जुगों से भी बात कर उनका हालचाल लिया। उक्त अवसर पर वित्त राज्य मंत्री सांसद पंकज चौधरी, विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, प्रेमसागर पटेल, जय मंगल कन्नौजिया, ऋषि त्रिपाठी और गोरखपुर मण्डलायुक्त रवि कुमार एन.जी., डी.आई.जी. जे रविन्द्र गौड़, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, एस.पी. डा कौस्तुभ , मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार राय,अपर एस.डी. एम. सत्य प्रकाश मिश्रा, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविन्द्र मिश्रा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।