सेवा पखवाड़ा बना दिखावा, निजी भूमि पर लगा कूड़े का ढेर
बृजमनगंज । नगर पंचायत बृजमनगंज के वार्ड नंबर 12 शहीद स्मारक नगर में कई वार्डो का कूड़ा एकत्र हो रहा है जिससे स्थानीय नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है। जहां एक तरफ नगर पंचायत द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत सफाई का दिखावा किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ नगर के विभिन्न वार्डो में कूड़े का ढेर लगा हुआ है। नगर पंचायत में एमआरएफ सेंटर होने के बावजूद वार्ड नंबर 12 शहीद स्मारक नगर के अंबेडकर पार्क के पीछे एक निजी भूमि में कूड़ा एकत्र किया जा रहा है कूड़े से उठने वाली दुर्गंध से स्थानीय लोगों सहित राहगीरों को समस्या होती है। साफ सफाई पर प्रत्येक माह लाखो खर्च के बावजूद सफाई व्यवस्था बदहाल हो गई है। नगर वासियों नगरीय सुविधा मिलने के बजाय दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर स्थानीय नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है।
भूमि स्वामी दिनेश गुप्ता ने बताया बार बार मना करने के बावजूद नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा कई वार्डो का कूड़ा फेंक दिया जा रहा है। कार्यालय पर भी शिकायत करने के बाद भी कूड़ा नहीं हटाया जा रहा है।
महफूज आलम, रवि वर्मा, अलाउद्दीन खान सहित अन्य ने कूड़ा हटाने का मांग किया।
उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र गौतम ने बताया कि संबंधित को निर्देशित किया जाएगा।जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा ।
