महराजगंज

बोलेरो की ठोकर से टेंपू गड्ढे में पलटी घायल हुए कई सवार।

महराजगंज :- ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के भरवलिया समीप चन्दन पुल के पास दिन रविवार शाम को अज्ञात बोलेरो वाहन ने टेम्पू को ठोकर मार दिया । टेंपू की बेलेंस बिगड़ते ही टेम्पू पूरी तरफ टेम्पू को काबू नही कर पाई 15 फिट के नीचे गड्ढे में जा गिरा । वही ग्रामीण सहित राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई । जानकारी के मुताबिक बेलवा बागपार से बहुरवत लेकर टेंपू से लोग सोबड़ा जा रहे थे । ठूठीबारी भरवलिया समीप अज्ञात बोलेरो वाहन ने टेंपू को जोरदार ठोकर मार दिया । वही अज्ञात बोलेरो टक्कर मार फरार हो गया । टेंपू पर बेठे सवार कई घायल हो गए । जिसमे 5 लोगो को ज्यादे चोटे बताई जा रही है । टेंपू चालक ने बताया कि बेलवा बागपर से बहुरवत लेकर टेंपू से लोग सोबड़ा जा रहे थे । अज्ञात बोलेरो ने टेंपू में ठोकर मार दिया ठोकर लगने से टेम्पू डिसबैलेंस हो गई काबू नही कर पाई खाई में गिर गई । टेंपू में लगभग दर्जन लोग बैठे थे । जिसमे चार लोगों को चोट ज्यादे आई है । इलाज के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र निचलौल भेज दिया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}