दो बसों की भिड़ंत, 26 घायल – जिलाधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर लिया हाल चाल ।

महराजगंज। शुक्रवार को भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम अगया में महाराजगंज–गोरखपुर मार्ग पर दो बसों की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में कुल 26 लोग घायल हुए, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गाड़ियां यूपी 56 बी टी 2412 और यूपी 78 एचएन 3840 महराजगंज से गोरखपुर की ओर जा रही थीं। अगया पुल पर ओवरटेक के दौरान इनकी टक्कर गोरखपुर से आ रही गाड़ी संख्या यूपी 53 एफ टी 6360 से हो गई। घटना की जानकारी पाकर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और थानाध्यक्ष से स्थिति जानी। एसडीएम सदर ने बताया कि बसों को सड़क से हटाकर यातायात व्यवस्था बहाल कर दी गई है। जिलाधिकारी ने दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच और पुल पर गति सीमा संकेतक व स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को भर्ती कराया गया है ।, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार दिया गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
