
बृजमनगंज । लेदवा चौराहे से मनसबगढ़ जाने वाली सड़क किनारे दोनों ओर बड़ी झाड़ियां उगी हैं। जिस कारण मार्ग झाड़ियों से ढक चुका है। तीव्र मोड़ों पर सड़क खोजनी पड़ रही है। इससे मार्ग में हर समय दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। बावजूद इसके जिम्मेदार विभाग अभी तक नींद से नहीं जागा है। विभाग की इस लचर कार्यप्रणाली पर स्थानीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है। दो किमी लंबी सड़क किनारे लंबे समय से झाड़ियां उगी हुई हैं। जिस कारण वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोड़ों पर हादसे की आशंका बनी हुई है। वहीं, झाड़ियों से खतरनाक जानवरों के छिपने का खतरा भी बना हुआ है। इस मार्ग में हर रोज सुबह व शाम के समय घूमने जाने वाले लोग डर के साये में आवागमन कर रहे हैं। स्थानीय लोगो ने बताया कि विभाग से कई बार मार्ग से झाड़ियों का कटान करने की शिकायत की जा चुकी है। बावजूद इसके विभाग इस ओर उदासीन बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने जिम्मेदार विभाग से झाड़िया कटवाने की मांग की है ।
