केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने देखी डॉक्यूमेंट्री “चलो जीते हैं”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संघर्षमय जीवन से प्रेरणा लेने का किया आह्वान ।

महराजगंज। वृहस्पतिवार को अनंत सिनेप्लेक्स महुवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन और शुरुआती संघर्षों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री “चलो जीते हैं” का विशेष प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने फिल्म देखने के बाद कहा कि यह डॉक्यूमेंट्री केवल प्रधानमंत्री के जीवन की कहानी नहीं है, बल्कि हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा है जो कठिन परिस्थितियों में भी अपने सपनों को साकार करने का साहस रखता है।
पंकज चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचपन संघर्षों से भरा रहा। आर्थिक तंगी और सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी। जीवन की कठिनाइयों ने ही उनमें सेवा, त्याग और राष्ट्रहित के प्रति अदम्य समर्पण की भावना जगाई। यही कारण है कि आज वे न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में एक सशक्त नेतृत्व के प्रतीक बन चुके हैं। मंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस डॉक्यूमेंट्री से प्रेरणा लें और यह विश्वास रखें कि ईमानदार मेहनत और दृढ़ निश्चय से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि “चलो जीते हैं” हमें यह सिखाती है कि संसाधनों की कमी कभी बाधा नहीं होती, बल्कि वह संघर्ष हमें और मजबूत बनाता है। जब लक्ष्य बड़ा हो और इरादे दृढ़ हों तो कोई भी कठिनाई हमें रोक नहीं सकती। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जीवन से इस तथ्य को प्रमाणित किया है।
केन्द्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि “चलो जीते हैं” केवल एक डॉक्यूमेंट्री नहीं, बल्कि यह जीवन का दर्शन है, जो हमें हर परिस्थिति में आगे बढ़ने और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया,संतोष सिंह, बबलू यादव, कृषगोपाल जायसवाल, ओमप्रकाश पटेल, अमरनाथ पटेल, कुर्सेद अंसारी, बैजनाथ पटेल, गौतम तिवारी, सूरज सिंह, नरेंद्र खरवार, डॉ. फ़रीदा इरम, प्रज्ञा मिश्रा, जंत्री मद्देशिया, अशोक पटेल और अभय चौबे सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
