क्षेत्र पंचायत की बैठक में 11 करोड़ की परियोजना को मंजूरी।
परसामलिक।विकास कार्यों को गति देने के मकसद से रविवार को नौतनवा ब्लॉक स्थित सभागार कक्ष में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 11 करोड़ की परियोजनाओं मंजूरी दी गई ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया की अध्यक्षता में बैठक में पारित 11 करोड़ के प्रस्ताव में पन्द्रहवे वित्त से 4.50 करोड़, राज्य वित्त से 3.50 करोड़ व मनरेगा से 3 करोड़ के परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई। स्वीकृत धन से चक मार्ग, नाली, खड़ंजा, इंटरलाकिग आदि का निर्माण होगा। बतौर मुख्य अतिथि विधायक ऋषि त्रिपाठी ने उपस्थित ग्राम प्रधानो व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से गांव के विकास को नया आयाम देने तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने की बात की। ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराने की बात कही। वही बीडीओ अमरनाथ पाण्डेय ने जोर देते हुए कहा कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं को संचालित करने में कोई कसर नही छोड़ेंगे। बैठक में एडीओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद, एडीओ कोआपरेटिव अरविंद कुमार वर्मा ,एडीओ आईएसबी अब्दुल गफ्फार, एडीओ समाज कल्याण ऋषिकेश , एडीओ एजी सोनू कुमार, सेक्रेटरी, ग्रामप्रधान व बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।