प्रतिबंधित दवा के साथ दो युवको धराये मुकदमा दर्ज ।
सुनील पांडेय की रिपोर्ट
कोल्हुई ।स्थानीय थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर स्थित राजमंदिर के पास से पुलिस और एसएसबी की टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक बाईक से 12 सौ प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ दो युवको को गिरफ्तार किया।जानकारी के अनुसार मुख़बिर की सूचना पर सहायक कमांडेंट सुबीर घोस व थानाध्यक्ष महेन्द्र यादव व पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा रआजमन्दइर गांव के पास गहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर दो लोगो को रोका गया जिसमे उनके पास से 12 सौ कैप्सूल प्रतिबन्धित दवा बरामद किया गया । जिसमे दोनों अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वही पूछताछ मे प्रथम अभियुक्त ने अपना नाम अखिलेश सहानी निवासी अजाने थाना लोटन जनपद सिद्धार्थ नगर बताया और दुसरा अभियुक्त अरविंद जायसवाल निवासी उपरोक्त बताया । दोनो अभियुक्त एक ही गांव के है।इस संबंध में थानाध्यक्ष महेंद्र यादव ने बताया की एक बाइक से 12 सो प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद कर दो लोगों को पकड़कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।