266 की यूरिया 400 में बेच रहा दुकानदार, किसानों की जेब पर डाका
मिलन चौराहा सिहंपुर कला का है मामला ।
महराजगंज। सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य 266.50 रुपये प्रति बोरी यूरिया खाद किसानों को 400 रुपये में बेची जा रही है। मिलन चौराहा, सिंहपुर कला के एक दुकानदार पर अधिक दाम वसूलने का आरोप लगा है।
किसानों का कहना है कि पहले से ही महंगे डीज़ल व बढ़े हुए कृषि लागत से खेती करना मुश्किल हो गया है। ऐसे में खाद पर इस तरह की लूट उनकी जेब पर डाका डालने जैसा है।
ग्रामीणों ने बताया कि दुकानदार खुलेआम सरकारी रेट की अनदेखी कर रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी दुकानदार पर कार्रवाई हो और यूरिया खाद उचित मूल्य पर उपलब्ध कराई जाए।
किसानों की पीड़ा
किसानों का कहना है कि समय पर उचित दर पर खाद न मिलने से उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं। यदि समय से खाद नहीं पड़ी तो धान और की पैदावार पर बुरा असर पड़ेगा। किसानों का आरोप है कि खुलेआम लूट के बावजूद विभागीय अधिकारी गांवों में कभी जांच करने नहीं आते।
