महराजगंजउत्तर प्रदेश
Trending

अच्छा नागरिक बनाने में शिक्षण संस्थानों की बड़ी भूमिका – डॉ. आदित्य श्यामदेव ।

मिठौरा । मातारानी रुमाली देवी महिला पीजी कॉलेज, नदुआ बाजार में शनिवार को आयोजित स्वागत, विदाई एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में डीएलएड के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में छात्रों ने बाल विवाह की कुरीति, भ्रूण हत्या की भयावहता, मोबाइल की लत के दुष्परिणाम, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का महत्व और देशभक्तों की शौर्य गाथाएं मंच पर जीवंत कर दीं। वहीं रिकॉर्डिंग डांस प्रस्तुतियों ने तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी।मुख्य अतिथि एवं कॉलेज प्रबंधक डॉ. आदित्य श्यामदेव ने कहा कि “अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों की अहम भूमिका होती है। शिक्षा के साथ-साथ ऐसे सांस्कृतिक आयोजन छात्रों की प्रतिभा को निखारने का श्रेष्ठ माध्यम हैं।” उन्होंने विद्यार्थियों को उच्च लक्ष्य निर्धारण और उसके लिए कठोर परिश्रम की प्रेरणा दी। इस अवसर पर डीएलएड 2022 चौथा सेमेस्टर टॉपर विजय कुमार, दिव्या गुप्ता, सूर्यप्रकाश गौंड तथा डीएलएड 2023 द्वितीय सेमेस्टर टॉपर शिवांगी पटेल, काजल पटेल, बृहस्पति पांडेय को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शिवांगी मिश्रा ने किया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रवींद्र जैन, प्राचार्य प्रदीप प्रसाद, विभागाध्यक्ष मोहसिन खान, मुख्य नियंता धर्मेंद्र यादव, दुर्विजय पटेल, दिलीप कुमार, देवेंद्र गुप्ता, हरिशंकर, अश्वनी कुमार, बृजेश मिश्रा, पूजा जायसवाल, साधना पांडेय, देशदीपक, सूर्यकांति विश्वकर्मा, शशिबाला समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

(मनोज पटेल )

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}