देश भक्तिगीतों और अमर शहीदों के नारों से गूंजा कृष्णा पीजी कालेज का परिसर
महराजगंज । कृष्णा महिला पीजी कालेज बड़वार पनियरा में 79 स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। देश भक्तिगीतों और अमर शहीदों के नारों से पूरा महाविद्यालय परिसर गूंज उठा। प्रबंधक राजाराम सिंह ने जहां ध्वजारोहण व पौधारोपण किया। उपस्थित जनों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए वीर शहीदों को नमन किया।
चेयरमैन अजय बहादुर सिंह व प्राचार्य डॉ इंद्रेश चौधरी ने भी वीर शहीदों को नमन करते हुए पौधारोपण भी किया। चेयरमैन ने अपने सम्बोधन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदानों को याद करते हुए कहा कि यह स्वतंत्रता हमें अनगिनत बलिदानों के बाद मिली है। हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश को और स्मृद्ध बनाने में योगदान देना चाहिए।
प्राचार्य डॉ इंद्रेश चौधरी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल राष्ट्र उत्सव का दिन नहीं बल्कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने और उनसे प्रेरणा लेने का अवसर है। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में स्वतंत्रता दिवस एक खास महत्व रखता है। इसकी एकता, अखंडता और सम्प्रभुता को बनाए रखने में हम सभी को विशेष योगदान देना है।
महाविद्यालय की छात्राओं ने देश भक्तिगीतों पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। छात्राओं ने जब देश भक्ति गीतों पर एकल, युगल और ग्रुप डांस प्रस्तुत किया तो तालियों से पूरा परिसर गूंज उठा।सास्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं में जागृति, रोशनी, खुशी भारती, मरजीना, अंशिका, सरस्वती, पूजा आर्य आदि के नाम है।
कार्यक्रम में प्रवक्ता गणों में मनोज सिंह, योगेन्द्र सिंह , शिवम जायसवाल, श्रीश्याम वर्मा, गिरीजेश यादव, प्रमिला सिंह,काजल आर्या, उपेन्द्र कुमार सिंह आदि लोग प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।
