गैरहाजिर मिली 11 आशा और तीन एएनएम, स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश ।
सिसवा ब्लाॅक की आशा, एएनएम और सीएचओ के कार्यो की की गई समीक्षा बैठक ।
महराजगंज । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ राकेश कुमार, डिप्टी सीएमओ डाॅ.वीर विक्रम सिंह तथा डीपीएम नीरज सिंह ने मंगलवार को सिसवा ब्लॉक की आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम और सीएचओ के कार्यो की बारी बारी समीक्षा की। समीक्षा बैठक में 31आशा कार्यकर्ताओं और 42 एएनएम को बुलाया गया था, जिसमें से 11 आशा और तीन एएनएम गैरहाजिर रहीं ।गैरहाजिर आशाओं और एएनएम से स्पष्टीकरण तलब करने के लिए एसीएमओ ने चिकित्सा अधीक्षक डाॅ.ईश्वरचंद विद्यासागर को निर्देशित किया । एसीएमओ डाॅ. कुमार ने बताया कि विगत चार महीने में शून्य से एक संस्थागत प्रसव कराने वाली 31 आशाओं को तथा एएनएम और सीएचओ को समीक्षा के लिए सिसवा सीएचसी पर बुलाया गया। समीक्षा बैठक में सभी आशाओं को संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए। सीएचओ और एएनएम को ई-कवच पोर्टल पर गर्भवती पंजीकरण करने, एनसीडी स्क्रीनिंग करने, ई-संजीवनी तथा आभा आईडी बनाए जाने पर भी सघन समीक्षा की गयी। सभी सीएचओ को एनसीडी स्क्रीनिंग के साथ साथ प्रति दिन कम से कम 20 ओपीडी और पांच ई-संजीवनी करने के निर्देश दिए गए। एएनएम गर्भवती पंजीकरण, एनसीडी स्क्रीनिंग और नियमित टीकाकरण पर विशेष जोर दें। कोई भी पात्र लाभार्थी नियमित टीकाकरण से वंचित न रहने पाएं। डिप्टी सीएमओ डाॅ वीर विक्रम सिंह ने आशा, एएनएम और सीएचओ को आभा आईडी,गर्भवती पंजीकरण, नियमित टीकाकरण एवं एनसीडी स्क्रीनिंग में गुणात्मक सुधार लाने के लिए कड़े निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि 30 वर्ष से अधिक उम्र के शत प्रतिशत लोगों की एनसीडी स्क्रीनिंग करने तथा सभी का ब्यौरा ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिया गया। गर्भवती का नियमित चेकअप एवं फाॅलोअप करते रहने, संस्थागत प्रसव के लिए सभी गर्भवती को प्रेरित करते रहने तथा गर्भवती व पात्र बच्चों का नियमित टीकाकरण करने का भी निर्देश दिया। बीपीएम और बीसीपीएम को निर्देशित किया कि जब भी आशा, एएनएम और सीएचओ के कार्यो की समीक्षा करें तो डेटा के आधार पर समीक्षा करें। उनकी रिपोर्ट कार्ड आप स्वयं रखें ताकि उनके रिपोर्ट कार्ड से मिलान हो सकें। समीक्षा बैठक में में उक्त अधिकारियों के अलावा बीपीएम अविनाश और बीसीपीएम प्रदीप चौरसिया मौजूद रहें ।
