तिरंगा यात्रा में दिखा देश भक्ति का जज्बा ।

घुघली । पुरैना डीएवी नारंग इंटर कॉलेज घुघली केछात्र-छात्राओं ने मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकालकर छात्र छत्राओं ने जयकारे के साथ नगर का भ्रमण किया।यात्रा को विद्यालय के प्रधानाचार्य मार्कण्डेय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।प्रधानाचार्य ने संबोधन में कहा, कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है।यह ध्वज हमें उन वीर सपूतों की याद दिलाता है जिन्होंने भारत को आजाद कराने में अपने प्राणों की आहुति दे दी। हमें संकल्प लेनी होगी कि इस तिरंगे के मान-सम्मान के लिए हम हमेशा एकजुट हो कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देंगे। रैली विद्यालय गेट से स्टेशन होते हुए हनुमानगढ़ी, डीएवी तिराहा और सुभाष चौक पहुँची, जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा समाप्त हुई। इस अवसर पर शिक्षक योगेंद्र प्रसाद, संजय रंजन,अजय कुमार श्रीवास्तव,शैलेन्द्र गुप्त,ओमप्रकाश चंद, गजेंद्र कुमार, अजीत श्रीवास्तव, अंकित वासिल,अनुराग पांडेय सहित विद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
