मुख्य मार्ग जलजमाव से बना नरक, ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन ।

निचलौल, । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट “जिला गौसदन मधवलिया” को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग ओड़वलिया से मधवलिया के बीच जलजमाव की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। यह सड़क अब गंदे नाले में तब्दील हो चुकी है, जिससे हजारों राहगीर, स्कूली बच्चे, मरीज और व्यापारी परेशान हैं। गांव के लोगों ने गंदे पानी में उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन व जनप्रतिनिधियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि जलजमाव से उनका व्यवसाय ठप हो गया है, जबकि नियमित रूप से इसी मार्ग से अफसर और जनप्रतिनिधि गुजरते हैं, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही। प्रदर्शन में सर्वेश पटेल, राहुल, संजय, आशीष, विनोद, मिथलेश, राधे, मंजेश, ठाकुर, उपेंद्र, बहादुर, नागेंद्र समेत दर्जनों लोग शामिल रहे।