उत्तर प्रदेशमहराजगंज
महिला सभासद ने कार्यालय लिपिक पर लगाया मनमानी का आरोप ।
महराजगंज । नगर पंचायत बृजमनगंज कार्यालय पर तैनात वरिष्ट लिपिक के विरुद्ध मनमानी का आरोप लगाते हुए वार्ड नंबर चार की महिला सभासद ने अपर जिलाधिकारी को पत्र दे कर कार्रवाई की मांग की है। वार्ड नंबर चार स्वामी विवेकानंद नगर की सभासद कंचनलता यादव ने बताया कि नगर पंचायत बृजमनगंज कार्यालय पर चार वर्षों से तैनात लिपिक राहुल यादव को चार्ज न दे कर अस्थाई लिपिक रमेश चौधरी से पांच वर्षों से कार्य करवाया जा रहा है। दो लिपिक होने के कारण रमेश चौधरी द्वारा मनमानी करते हुए जनता व जनप्रतिनिधियों के कार्य को टाल मटोल कर मनमानी तरीके से कार्य किया जाता है जिससे जनप्रतिनिधियों सहित आम जनता में आक्रोश व्याप्त है। कार्यालय में 17 जून को आय व्यय विवरण मांगा गया एक माह बाद भी कार्यालय से विवरण नहीं उपलब्ध करवाया गया।