ब्लॉक स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन ।
मिठौरा । मुख्य विकास अधिकारी महराजगंज अनुराज जैन के निर्देशन और खंड विकास अधिकारी मिठौरा राहुल सागर के मार्ग दर्शन में मंगलवार को यूनिसेफ, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में मिठौरा ब्लाक में ब्लॉक ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के सदस्यों का एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला बीडीओ मिठौरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें खण्ड विकास अधिकारी राहुल सागर ने कहा कि बाल श्रम, बाल विवाह को रोकना है, और मानचित्रण से जोखिम वाले परिवार का चिन्हीकरण होगा, जिससे उस परिवार को सरकार के विभिन्न प्रकार के योजनाओं से जोड़कर समाज के मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है। युनिसेफ के मंडलीय बाल संरक्षण सलाहकार शैलेश प्रताप सिंह ने विधिवत गुगल फार्म के माध्यम से क्षेत्र में जोखिम मानचित्रण के फॉर्मेट के बारे में जानकारी दी । इस जोखिम मानचित्रण के माध्यम से ऐसे बच्चे चिन्नांकित होंगे जो जोखिम में है और ग्राम पंचायत में असुरक्षित जगह कौन सी है, उसके विषय में भी जानकारी मिलेगी। साथ ही साथ ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की सक्रियता की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त होगी । आंगनबाड़ी कार्यकर्ती और पंचायत सहायक द्वारा यह कार्य ग्राम पंचायत स्तर पर घर-घर जाकर करना है। इस अवसर पर पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के टीम ने कहा कि आज अभिमुखीकरण कार्यशाला में जिसमें बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी रोकने और बाल शिक्षा की बढ़ावा पर प्रकाश किया गया । अभिमुखीकरण कार्यशाला में उन जोखिम वाले परिवारों को पहले से जानकारी हो जाएगी, जिससे हम सभी मिलकर उस परिवार के लिए जोखिम कम करने के लिए कार्य करेगें। अभिमुखीकरण कार्यशाला में खण्ड विकास अधिकारी राहुल सागर, बीसी पीएम अवनीश पटेल, सर्व हितकारी सेवा संस्थान, मिठौरा ब्लाक के विभिन्न गांव से आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, पंचायत सहायक, यूनिसेफ के मंडलीय बाल संरक्षण सलाहकार शैलेश प्रताप सिंह, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति महराजगंज के सिस्टर अल्विना, सिस्टर सोनिया ,अकित, श्रवण कुमार गुप्त, आनन्द कुमार गुप्त, कृष्ण मोहन तिवारी, राजकुमार उपस्थित रहे।