डीएम ने सुनी जनता की फरियाद समाधान दिवस मे आए 24 मामले, 7 का हुआ निस्तारण।

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर। जिलाधिकारी रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति में तहसील सभागार कप्तानगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया ।
जिलाधिकारी ने आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण कराने हेतु निर्देश दिए। भूमि विवाद से सम्बन्धित सन्दर्भों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप जो समय सीमा समस्याओं के निस्तारण की दी गई है उसी के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि निस्तारण के साथ-साथ लाभार्थी को संतुष्टी भी मिलनी चाहिए।
संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 24 मामले आए जिनमें 07 का निस्तारण किया गया। इसमें राजस्व विभाग से 13, पुलिस विभाग से 02, विकास विभाग से 01, समाज कल्याण से 03 व अन्य से 05 मामले आए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी कप्तानगंज मोहम्मद जफर, क्षेत्राधिकारी कुंदन सिंह व अधिकारी गणों की उपस्थिति रही ।