समय पर गिरधरपुर स्कूल नहीं पहुंचते गुरूजी,बच्चे करते रहते है। गुरूजी का 9 बजे तक इंतजार
हरदोई।प्रदेश सरकार शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए चाहे जितना प्रयास कर ले, लेकिन गुरुजन की आदत में सुधार नहीं होने वाला। तभी तो नियम चाहे जितने बन जाएं, लेकिन गुरुजी को आना और जाना अपने समय से ही है। यह हाल है। कोथावा विकास खंड के गिरधरपुर गांव स्थित प्रार्थमिक विद्यालय का, जहां पर मंगलवार की सुबह विद्यालय खुलने के समय गांव के सारे बच्चे विद्यालय पहुंच गए। विद्यालय में तैनात प्रभारी प्रधानाध्यापक अजीत कुमार सहायक अध्यापक विवेक कुमार व शिक्षा मित्र अनुज, शांति देवी का दूर-दूर तक पता नहीं था। ऐसे में कुछ बच्चे तो विद्यालय न खुलने से अपने घर चले गए और कुछ गुरुजी का इंतजार करते रहे। आखिर गुरुजी व सहायक अध्यापक के आने का समय हुआ और करीब 9 बजे विद्यालय पहुंचे। जो बच्चे घर नहीं गए थे वही विद्यालय में मिले। देखना अब यह है कि नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे इन गुरुजनों पर विभाग कब कार्रवाई करता है। बीईओ प्रभावती से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायत कई विद्यालयों से आ रही है। जांच कर शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।
