उत्तर प्रदेशमहराजगंज

क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का सफल आयोजन ।

महराजगंज । को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा सदर ब्लॉक परिसर, महाराजगंज में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी सदर शैलेंद्र कुमार गौतम, विशिष्ट अतिथि के रूप में लीड जिला प्रबंधक भूपेंद्र मिश्र तथा विशेष उपस्थिति में पंजाब नेशनल बैंक, अंचल कार्यालय लखनऊ से सहायक महाप्रबंधक मनीष जैन पधारे।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहित करना तथा आम नागरिकों, किसानों, स्वयं सहायता समूहों एवं छोटे उद्यमियों को बैंकिंग ऋण योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना था। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि शैलेंद्र कुमार गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार एवं बैंकों की संयुक्त पहल से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है। उन्होंने उपस्थित जनता से इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने का आग्रह किया।
सहायक महाप्रबंधक, पीएनबी जोनल ऑफिस लखनऊ ने बैंक की ऋण योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि बैंक ग्राहक केंद्रित सेवाओं और त्वरित ऋण प्रक्रिया के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है।
लीड जिला प्रबंधक भूपेंद्र मिश्र ने वित्तीय समावेशन की दिशा में चल रही विभिन्न पहलों की जानकारी दी तथा जनसामान्य को बैंकिंग प्रणाली से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभार्थियों, बैंक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही। सभी ने बैंक की इस पहल की सराहना की और इसे ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।इस अवसर पर 16 किसानो को रूपये 1.25 करोड़ का ऋण स्वीकृत पत्र प्रदान किया गया |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}