हर हर महादेव की जयकारों से गूंज उठे इटहिया शिवधाम मंदिर

महराजगंज । ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के गड़ौरा समीप पंचमुखी इटहिया शिवधाम मंदिर में श्रावण मास के पहले दिन शुक्रवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर माथा टेका । मेले में हुए भक्तों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन आदि टीम की पैनी नजर रही । हर हर महादेव की जयघोष से मंदिर परिसर गूँजयवान हो गई । वही भक्तो ने जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ से मन्नत मांगी। मेले मंदिर परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए पुलिस बल आदि टीम जगह जगह मुस्तेद रही । पुरूष व महिलाओं के लिए अलग अलग बेरिकेडिंग के माध्यम से श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। जिससे कि भीड़ को नियंत्रित की जा सके । दर्शन करने में भक्तो को किसी भी प्रकार का दिक्कत न हो । मंदिर परिसर में कुल 28 सीसीटीवी कैमरे लगाकर पुरे मेले की नजर रखी गई । वही मेले में झूले सेल्फी कैमरे, ड्रैगन ट्रैन, आदि मेले का आनन्द लेते हुए जरूरत मन्द समान सहित सौंदर्य प्रसाधन , बच्चो के लिए खिलौने , जिलेबी,मिठाईया फल आदि घर कि जरूरत समान की खरीदारी कर मेले का आनन्द उठाया ।वही भक्तो ने बताया कि बाबा भोलेनाथ का पंचमुखी इटहिया शिव मंदिर आस्था का केंद्र है पड़ौसी मुल्क देश नेपाल व बिहार आदि दूर दराज से आए भक्त बाबा भोलेनाथ का दर्शन कर मन्नन्त मांगते है।
.