पांचवीं मोहर्रम पर निकला जुलूस हजारों की संख्या में लोग रहे शामिल ।
पनियरा । क्षेत्र में मंगलवार को मोहर्म के पांचवीं का जुलूस निकला प्रशासन सख्त रही चप्पे चप्पे पर पुलिस मौजूद रही कलाकार कर्तब दिखा रहे थे वहीं डीजे पर या हुसैन के नारे लग रहे थे कुछ लोग ढोल तास बजा रहे थे और भारी संख्या में महिला पुरुष चादर लेकर चल रहे थे ।इस जुलूस में पनियरा ,अटकहिया,बभनौली,बरगदवां,रजौड़ा के लोग शामिल रहे जो कर्बला तक आये और चादर पेस किये और फातिहां पढ़कर अपने अपने घर आपस चले गये यह परम्परा बहुत पुराने समय से चलता आ रहा है।
बताते चलें पनियरा में बर्षों से परम्परा है कि पांचवीं को जुलूस निकलता है और नौंवी को रात्रि में जुलूस निकलता है और दसवीं मोहर्रम को ताजिया लेकर कर्बला पहुंचकर फातिहां पढ़ी जाती है जहां हजारों की संख्या में लोग ताजिया का मेला देखने पनियरा आते हैं। इस जुलूस में पनियरा अखाड़ा,अटकहिया अखाड़ा,परसहवा अखाड़ा,बभनौली अखाड़ा के कलाकर शामिल रहे । इस अवसर पर सभासद रमजान अली,सभासद संजय निषाद,सभासद प्रतिनिधि जलालालुद्दीन अंसारी,पूर्व प्रधान व सपा के वरिष्ठ नेता इन्द्राशन यादव,विक्की यादव,मुहम्मद ईशा अंसारी,रमजान अली,हैदर अली,रजा अंसारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।