उत्तर प्रदेशमहराजगंज

विभिन्न बैंकों, सरकारी विभागों और वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ सीडीओ ने की बैठक ।

महराजगंज । जिला स्तरीय साख समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की अध्यक्षता में विभिन्न बैंकों, सरकारी विभागों और वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी तीन महीने में “वित्तीय समावेशन संतृप्ति शिविर” की योजना तैयार करने और उसके प्रभावी क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने जिले के प्रत्येक पात्र नागरिक को बैंकिंग सेवाओं, बीमा, पेंशन, आधार सीडिंग, डिजिटल लेन-देन जैसे वित्तीय साधनों से जोड़ने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेशन समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की धारा पहुंचाने का माध्यम है। हमें सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र नागरिक बैंकिंग सेवाओं से वंचित न रह जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आगामी तीन महीनों में जिले के प्रत्येक पंचायत, वार्ड और गांव में विशेष वित्तीय समावेशन शिविर लगाएं। इन शिविरों के माध्यम से जनधन खाता, आधार लिंकिंग, मोबाईल नंबर अपडेट, रूपे कार्ड वितरण, डिजिटल भुगतान की जानकारी, सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना आदि से लाभार्थियों को आच्छादित करना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त बैंकों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने सेवा क्षेत्र में आवंटित ग्राम पंचायतो में कैम्प लगाने की व्यवस्था करें और प्रचार-प्रसार के लिए ग्रामस्तरीय अधिकारियों के साथ समन्वय करें। उन्होंने उक्त शिविर को सफल बनाने हेतु समस्त बीडीओ के साथ समन्वय करते हुए ग्राम पंचायतों में लगने वाले शिविर का प्रचार प्रसार कराएं ताकि शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हों। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मत्स्य पालन हेतु केसीसी के बारे जानकारी प्राप्त की गई और अद्यतन स्थिति के बारे में पूछा गया। सहायक निदेशक मत्स्य को निर्देशित किया कि जिनका सामान्य केसीसी है उसके अतिरिक्त जिस तालाब पर मछुआरा मत्स्य पालन कर रहा है उसका भी केसीसी बनवाएं । उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों को अधिक से अधिक लाभांवित करवाने हेतु समस्त बैंकर्स को निर्देशित किया। इसके लिए फसल बीमा को बढ़ावा देने हेतु प्रचार प्रसार भी कराने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी बताया कि अब जलभराव में भी बीमा योजना से किसानों को लाभांवित किया जाएगा । वित्तीय समावेशन संतृप्ति शिविर का शुभारम्भ 01 जुलाई,2025 को होगा और तीन महीने तक प्रत्येक शुक्रवार को इस शिविर का अयोजन किया जाएगा।इस अवसर पर समस्त एलडीएम महराजगंज भूपेंद्र नाथ मिश्रा सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}