उत्तर प्रदेशमहराजगंज
ग्राम सभा गुजरौलिया में शुद्ध पेयजल योजना का बुरा हाल ।
महराजगंज ।बृजमनगंज विकास खंड क्षेत्र के ग्राम सभा गुजरौलिया में शुद्ध पेय जल योजना का बुरा हाल है। क्षेत्र के ग्रामीण प्रदूषित जल पीने को मजबूर है।इस ग्राम सभा में पानी की टंकी लगी हुई है। साथ ही पानी की टंकी ग्राम पंचायत को हैंड ओवर भी हो चुकी है। बावजूद इसके यह सफेद हाथी साबित हो रही है। तीन महीने बीत जाने के बावजूद भी इससे गुजारौलिया के किसी भी टोले को पानी नसीब नहीं हुई है। ग्रामसभा की जनता 20 फीट से 30 फीट के गहराई वाले हैंड पंप से निकलने वाले प्रदूषित जल को पीने के लिए मजबूर है। इस मामले में ग्रामवासी राघवेंद्र सिंह,अखिलेश सिंह, रानू सिंह, रामरतन, दीपक भारती , राजू पासवान आदि लोगों का कहना है कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई गई बावजूद इसके स्थिति जस की तस बनी हुई है।