सामान लेने आये व्यक्ति को बाइक ने मारी टक्कर मौत

महराजगंज स्थानीय थाना क्षेत्र कोल्हुई के बहदुरी बाजार में शनिवार देर रात कार से खरीददारी करने आये व्यक्ति को कार से उतरे ही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे उक्त व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार बृजमनगंज थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी गोपाल गौंड उम्र 38 वर्ष खरीददारी करने के लिए गांव के कुछ लोगो के साथ कार से बहदुरी बाजार खरीददारी करने आया हुआ था। सामान लेने के लिए कार से जैसे ही नीचे उतरा पीछे से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतना तेज था कि व्यक्ति काफी दूर जा गिरा। स्थानीय लोग मदद के लिए पहुचे तो देखा कि उसकी मौत हो गयी है। स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दिया।मौके पर पहुँची पुलिस एम्बुलेंस से सीएचसी बृजमनगंज भेजवाया।जहा पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुँचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।इस सम्बंध मे एसआई शाहनवाज खान ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रीम विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
सुनील पाण्डेय की रिपोर्ट