उत्तर प्रदेशमहराजगंज
युवक पर नाबालिग को भगाने का आरोप, मुकदमा दर्ज ।
नौतनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली नाबालिग को दूसरे गांव के युवक द्वारा बहला फुसलाकर भगाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है। नाबालिग के पिता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बीते 16 मई को दूसरे गांव का एक युवक मेरी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। स्वजनों की किसी अनहोनी की आशंका है।इस बाबत थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल की जा रही है।