पति की प्रताड़ना से परेशान महिला ने लगाई पुलिस से न्याय की गुहार ।
घुघली । थाना क्षेत्र के ग्राम गोपाला निवासी अंजनी देवी ने अपने पति सुरेन्द्र के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़िता ने बताया कि उसका पति नशे और जुए का आदी है तथा कोई रोजगार नहीं करता। रोज़ाना घर से गायब रहने के बाद रात में लौटने पर वह अंजनी देवी के साथ गाली-गलौज करता है और जान से मारने की धमकी देता है। पीड़िता का आरोप है कि पति उसे लगातार मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है। घर का सारा सामान बेच चुका है, यहां तक कि उसका गहना भी छीन लिया है। खर्च मांगने पर उसे धमकी दी जाती है कि “तुमसे और तुम्हारे बच्चों से मेरा कोई लेना-देना नहीं”। विरोध करने पर आरोपी पति ने यह भी कहा कि उसकी शिकायत करने पर भी कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। अंजनी देवी ने थाना घुघली में प्रार्थनापत्र देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।