उत्तर प्रदेशमहराजगंज
एपीओ ने किया मनरेगा कार्य का निरीक्षण ।
बृजमनगंज । विकास खंड के मनरेगा के तहत चल रहे कार्य का एपीओ अवनीश कुमार शुक्ल ने शनिवार को सात ग्राम पंचायत में चल कार्य का निरीक्षण किया।
एपीओ ने धरैची, शिकारगढ़, बभनी बुजुर्ग, खरहरवा, चंदनपुर, राजमंदिर कला का निरीक्षण किया। मस्टर रोल के तहत लगाए गए हाजिरी में नाम का मिलान करते हुए मजदूरों की आई डी भी चेक किया। मौके पर मजदूर पाए गए। संबंधित रोजगार सेवक को समय से हाजिरी लगाने व नियमानुसार फोटो अपलोड करने का निर्देश दिया। एपीओ ने कहा कि निरीक्षण में मजदूर कार्य करते पाए गए। नियमानुसार समय से फोटो अपलोड करने के साथ हाजिरी लगाने का निर्देश दिया है। कार्य में लापरवाही मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर टीए विनोद चौरसिया, नंदकिशोर गुप्ता, बजरंगी यादव, तुफैल अहमद, रमेश यादव मौजूद रहे।