जूते -चप्पल की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग, क्षति ।
महराजगंज। जिले के लोहिया नगर में जूते-चप्पल की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दमकल की चार गाड़ियों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आगजनी में करीब एक से डेढ़ करोड़ रुपये के नुकसान बताया जा रहा है।
सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहिया नगर में सदर ब्लाक के सामने एक जूते चप्पल की दुकान में बीती रात भीषण आग गई। मौके पर पहुंची दमकल और पुलिस टीम के काफी प्रयास से चार घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी की इस घटना में करीब एक से डेढ करोड रुपये के जूते चप्पल के जलने का अनुमान है। सोनरा निवासी आशीष यादव की चरण पादुका नाम से जूते चप्पल की दुकान कोतवाली क्षेत्र के लोहिया नगर में स्थित है। रोज की तरह वह शनिवार को भी दुकान बंद करके घर चले गए थे। आधी रात को उन्हें दुकान में आग लगने की सूचना मिली। दुकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।
इसके बाद वह आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। तब तक चार दमकल और सदर कोतवाली की पुलिस टीम भी पहुंच गई थी और आग बुझाने के प्रयास में जुटी थी। धूं धूंकर निकल रही आग की लपटों से आसपास के लोग भी भयभीत हो गए थे और अफरा तफरी मची रही।दुकान मालिक आशीष यादव ने बताया कि घटना में लगभग एक करोड रुपये के सामान के जलने का अनुमान है। सदर कोतवाल सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।