बालिका की तहरीर पर दो के विरुद्ध छेड़खानी का मुकदमा दर्ज
गोंडा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना जनपद गोंडा के थाना परसपुर थाना अन्तर्गत एक गांव से जुड़ी है। तहरीर में कहा गया है की बीते 22 अप्रैल की शाम करीब 7:30 बजे उसके भाई से आरोपियों की मामूली कहासुनी हो गई। उसी को लेकर आरोपीगण उसके भाई की जमकर पिटाई कर दिये। हल्ला गुहार पर आसपास के लोग दौड़े जिस पर जान से मार डालने की धमकी देते हुए आरोपी चले गए। उसका भाई घटना के बारे में माता- पिता को बताने दुकान पर चला गया। उसी बीच बालिका को घर में अकेली देखकर आरोपीगण उसके घर में घुस गये और बालिका के साथ अभद्रता करते हुए उसका कपड़ा फाड़ने का प्रयास करने लगे। हल्ला गुहार पर लोग दौड़े जिस पर आरोपी यह कहते हुए चले गये कि यदि घटना के बारे में किसी को बताया तो तुम्हारे साथ कोई भी घटना घट सकती है। बालिका ने बताया की उसने परसपुर थाने में तहरीर दिया लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। पीड़ित बालिका की तहरीर पर पुलिस ने अंकित सिंह व अमन के विरुद्ध छेड़खानी सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक परसपुर ने बताया की मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।