गायत्री प्रज्ञा पीठ की निकली मंगल कलश यात्रा ।

महराजगंज ठूठीबारी गायत्री प्रज्ञा पीठ की दिन शनिवार को गांजे बांजे के साथ भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई । भारी संख्या में कन्याएं महिलाएं माथे पर कलश लेकर कस्बे में भ्रमण किया । भव्य कलश यात्रा में भक्त भक्ति गीतों पर झूम उठे वही पूरा माहौल भक्तिमय हो गया । बता दे की भव्य कलश यात्रा गायत्री मंदिर से श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर से प्राचीन शिव मंदिर से कोतवाली होते हुए दुर्गा मंदिर , काली मंदिर , हनुमान मंदिर से तिराहा होते हुए काली कलकत्ता माता, डीहराजा मंदिर से बाईपास होते हुए पुनः गायत्री मंदिर पहुंची । कलश यात्रा में वीरेंद्र गुप्ता, बैजनाथ रौनियार, जनार्दन प्रसाद गुप्त, विनोद गुप्ता, प्रदीप गुप्ता,आकाश कश्यप, सागर कश्यप, आशीष अग्रहरि, प्रिंस अग्रहरि, रामनरायन मद्धेशिया, अनंत रौनियार, पशुपति रौनियार, राजेश रौनियार, पन्ना वर्मा, विजय चौधरी, विवेक गुप्ता सहित गेनूवा देवी , सुमन देवी , मनीषा गुप्ता, राधा गुप्ता, नर्वदा देवी, सहित आदि भक्त मौजूद रहे । चैत्र नवरात्र के पावन पर्व के शुभ अवसर पर ठूठीबारी गायत्री प्रज्ञा पीठ , ठूठीबारी में 30 मार्च दिन रविवार से 7 अप्रैल दिन सोमवार तक गायत्री महामंत्र का सामूहिक अखण्ड जप अनुष्ठान एंव श्री मद् भागवत महापुराण कथा का सामूहिक भव्य आयोजन होगा । वही 7 अप्रैल दिन सोमवार को पूर्णाहुति के साथ प्रसाद ग्रहण कराई जाएगी ।