
कोल्हुई ।स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम इस चंदनपुर में सोमवार रात चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने दो युवकों को नेपाली शराब के साथ पकड़ा है।जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग गांव में नेपाली शराब बेंच रहे है ।फोर्स के साथ गांव में छापेमारी करने पहुची टीम को दो तस्कर रामकिशोर, व जितेंद्र निवासी ग्राम चन्दनपुर के पास से 180 शीसी शराब बरामद हुआ वहीं एक बाइक के डिक्की से शराब मिलने की वजह से बाइक को भी थाने उठा लाये।आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत करवाई की गई।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष कोल्हुई महेंद्र यादव ने बताया कि 180शीशी नेपाली शरिव के साथ दो पकड़ कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।