महराजगंजउत्तर प्रदेश

आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित विकास उत्सव कार्यक्रम का विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह सैंथवार ने किया शुभारंभ ।

महराजगंज । उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित विकास उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह सैंथवार द्वारा किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायकगण और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप जलाकर किया गया। इसके उपरांत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री व प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच का परिणाम है कि प्रदेश शून्य से शिखर पर पहुंचा है। उन्होंने कहा कि 2017 के पहले की अपराधियों का राज था, कानून का नहीं। लेकिन 2017 के बाद प्रदेश में स्थितियां बदल चुकी हैं। अब अपराधी अगर कोई अपराध करता है तो अगले चौराहे पर वह सही जगह पहुंचा दिया जाता है। पहले देश की बेटियां विद्यालय जाने से डरती थीं और घर से बाहर नहीं निकलती थी। आज भाजपा की सरकार में कानून का राज स्थापित है जिसमें बेटियां पूरी तरह से सुरक्षित हैं। आज बेटियां बिना रोक टोक के बाहर निकल रही हैं और विद्यालय भी जा रही है। उनकी सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश सरकार कर रही है। आज पुलिस की एंटी रोमियो स्क्वाड बेटियों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभा रही है। कहा कि आज यूपी में नो कर्फ्यू–नो दंगा, यूपी में सब चंगा कि स्थिति है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ, शिक्षा, यातायात मुहैया कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। प्रदेश के सभी 70 जनपदों में मेडिकल कालेज खोले गये हैं, जिससे आमजन को बेहतर चिकित्सा व स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। जनपद महराजगंज में 2017 से अबतक 9205 जोड़ों की शादियां करायी गई हैं, जो एक कीर्तिमान है।
इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लखनऊ द्वारा सुशासन के आठ वर्ष पूर्ण होने पर उत्कर्ष के आठ वर्ष नामक पुस्तिका का विमोचन किया गया। इससे पूर्व विधायक पनियरा, विधायक सदर और विधायक नौतनवां द्वारा सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व की तारीफ की। मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न विभागों के भिन्न-भिन्न योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया और विभागीय स्टालों का अवलोकन कर विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली गई।
इससे पूर्व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सदर, कंपोजिट विद्यालय बंजारी पट्टी के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर लोगों की तारीफ बटोरी। इनके अलावा लोक गायक अमित अंजन, ओमप्रकाश यादव और राम नवल यादव ने लोकगीत प्रस्तुत किया। इससे पूर्व महिला सशक्तिकरण पर डॉ ज्योति सिंह, अमृता श्रीवास्तव, डॉ अनामिका प्रजापति और शशिकला सिंह ने अपने विचार व्यक्त किया।इस अवसर पर विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह,सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत रवीकान्त पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय, जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा, डीएफओ निरंजन राजेंद्र सुर्वे, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर रमेश कुमार सहित अन्य जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}