युवक ने सगे भाई पर चाकू से किया वार,बड़े भाई की मौत ।
महराजगंज श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल के वार्ड संख्या 15 महंत अवैधनाथ नगर में सोमवार की मध्य रात्रि दो भाइयों में विवाद हो गया। छोटे भाई ने बड़े भाई के ऊपर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर घायल कर दिया।मिली जनकारी के अनुसार नगर पंचायत परतावल के दो भाई रोज की भांति एक ही कमरे में सोमवार की रात्रि भी सोए थे किसी बात को लेकर दोनों में बहस हुई जिसमें छोटा भाई किसन मद्धेशिया नशे में अपने बड़े भाई संदीप मद्धेशिया उर्फ टिंकू उम्र 24 वर्ष पुत्र गोबिंद को चाकू से हमला कर दिया जिसमें संदिप गंभीर रूप से घायल हो गया।परिजनों ने घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल ले गए जहां डॉक्टरों ने हालात गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया जहां मंगलवार की सुबह सात बजे संदीप की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई।मौत की घटना सुनते ही नगर में हड़कंप मच गया। परिजनों की माने तो किसन मद्धेशिया साइको प्रवृति का था और नशे का आदी था आए दिन किसी ना किसी से मारपीट करता रहता था। किसन मद्धेशिया 6 माह नशा मुक्ति केंद्र में भी रह चुका है।गोविंद मद्धेशिया के तीन पुत्र और एक पुत्री है।बड़ा लड़का अमित मद्धेशिया का दिमागी हालात ठीक नहीं है जो बीते 23 मार्च को घर से लापता है। मृतक संदीप मद्धेशिया जूते चप्पल की दुकान चलाकर घर का खर्च चलाता था और परिवार की देख रेख करता था।स्थानीय लोगों ने मौत की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुचीं पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी।