
परसामलिक।बरगदवा पुलिस ने गस्त के दौरान मुखबिर जरिये सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरगदवा हरदी टोला के समीप सागौन के बगीचे के पास अवैध रूप से तस्करी के जरिये पगडंडी रास्ते से नेपाल भेजे जा रहे 14 बोरी प्लास्टिक की चप्पल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम रामसुरज पुत्र ध्रुव नरायन निवासी ग्राम झिगटी थाना परसामलिक बताया। बरामदगी टीम में उपनिरीक्षक गुलाबचंद, हेड का. सरफरोज खान,का. अमन सिंह व अरविंद यादव शामिल रहे।इस बाबत थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि बरामद माल को विधिक कार्यवाही के बाद कस्टम कार्यालय निचलौल सुपुर्द कर दिया गया।