पुलिस ने स्मैक के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।

महराजगंज । ठूठीबारी थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में दिन बुधवार को पुलिस द्वारा होली पर्व के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान एक बाइक से दो अभियुक्त के द्वारा तस्करी हेतु भारत से नेपाल ले जा रहे स्मैक के साथ पुलिस ने दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया । बतादे की विरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रणव कुमार ओझा , मय हमराह हेडकांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह, हेडकांस्टेबल उदयभान , कांस्टेबल नन्द लाल यादव , कांस्टेबल भीम कुमार गौड़ , कांस्टेबल कवि कुमार के साथ भ्रमण शील होकर ग्राम चटिया टोला लालपुर में स्थित खेसरहा मुर्गी फार्म मोड़ पर चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति द्वारा भारत से नेपाल तस्करी के लिए ले जा रहे स्मैक कुल 13 पुड़िया स्मैक वजन कुल वजन 15.45 ग्राम की बरामदगी की गई उक्त व्यक्तियों को समय 11 बजे पुलिस ने हिरासत में लिया । फर्द बरामदगी एंव गिरफ्तारी प्रपत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ. संख्या 31/ 2025 धारा 8/22/23/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त सलीम खान उर्फ भेड़ा पुत्र जमालुद्दीन धुनिया निवासी रामग्राम परासी वार्ड नं.5 थाना नवलपरासी जिला नवलपरासी , नेपाल राष्ट्र तथा दूसरे अभियुक्त जितेंद्र यादव उर्फ भोजराज पुत्र सुकई यादव निवासी रामग्राम उनवच वार्ड न.8 नवलपरासी जनपद नवलपरासी नेपाल राष्ट्र उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार कर पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।
(आकाश काश्यप की रिपोर्ट)