न्यायालय के आदेश पर पांच के विरुद्ध हत्या व साक्ष्य छिपाने का मुकदमा दर्ज ।

महराजगंज । बृजमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत करीब पंद्रह माह पूर्व दो भाभियों ने अपने छोटे देवर को अपने आशिक व कुछ लोगों के साथ मिलकर दवा कराने के बहाने चार पहिया वाहन से जबरदस्ती बैठा कर ले गई। जो आज तक घर वापस नही लौट कर आया।इस मामले में मां ज्ञानमती देवी निवासी विशुनपुर अदरौना थाना बृजमनगंज के प्रार्थना पत्र पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महराजगंज मुकेश कुमार यादव के आदेश पर दोनों बहुओं सुनीता देवी,शाकंभरी देवी उनके आशिक दिलीप कुमार साहनी निवासीगण ग्राम सभा विशुनपुर अदरौना व साथी चंद्रिका निवासी ग्राम संगदे थाना कैंपियरगंज जनपद गोरखपुर व एक अन्य साथी नाम पता अज्ञात के विरुद्ध हत्या, षड्यंत्र रचने व साक्ष्य छिपाने का मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। मामला आठ दिसंबर 2023 का है।इस मामले में थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़िता ज्ञानमती देवी ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया कि उसके चार बेटे हैं। जिसमे छोटा बेटा जितेंद्र जो अविवाहित है और वह एक साथ रहते हैं। जबकि बाकी तीन बेटे व बहुएं अलग – अलग रहती हैं। उनके पति बाहर कमाने गए हैं।तीनों बहुएं जितेंद्र व उसके हिस्से की जायदाद हड़पना चाहती हैं। साथ ही मेरा छोटा बेटा जितेंद्र ने मेरी बहु सुनीता देवी को उसके आशिक दिलीप कुमार साहनी जो मेरे गांव का है के साथ आपत्ति जनक स्थिति में देख लिया था। उसके बाद यह बात बहु सुनीता देवी ने किसी को नहीं बताने की बात कही तथा काफी मारा पीटा । जिससे मेरा लड़का बीमार पड़ गया।इस घटना के चार दिन बाद मेरी बहु सुनीता देवी व दूसरी बहु शाकंभरी देवी व उसका आशिक दिलीप कुमार साहनी व उसका मित्र चंद्रिका ने इलाज कराने के बहाने जबरदस्ती गाड़ी में बैठा कर ले कर चले गए।एक साल से अधिक समय व्यतीत होने के बाद भी मेरा बेटा जितेंद्र अभी तक घर नहीं लौट कर आया। ना ही उसके बारे में आरोपी कुछ बता ही रहे हैं। उसे आशंका है कि उन लोगों ने उसकी हत्या कर शव को कहीं छिपा दिया है।इसके लिए वह बृजमनगंज थाना सहित उच्च अधिकारियों की चक्कर लगा कर थक गई। बावजूद इसके उसे न्याय नहीं मिला। मजबूर होकर ज्ञानमती देवी ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। माननीय न्यायालय के आदेश पर दोनों बहुओं उसके आशिक तथा उसके मित्र व एक अज्ञात के विरुद्ध हत्या करने, षड्यंत्र रचने व साक्ष्य छिपाने का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कराई जा रही है।