पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलटी
ठूठीबारी महराजगंज :- ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के भरवलिया टोले के समीप दिन गुरुवार को डीजे लदी पिकप सुबह अनियंत्रित हो कर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई । सड़क के किनारे पिकप पलटने को देख लोगो की भीड़ धीरे धीरे इकट्ठा होने लगी । राहगीरों के जानकारी के मुताबिक मालूम चला कि निचलौल की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही थी पिकप पर लदी डीजे तेज गति होने के कारण काबू नही कर पाई अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा पलट गई। जिसमे राहगीरों की भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हो गई थी। जिसमे बैठे लोग हल्की फुल्की चोट में ही सिमट गए । पिकप पर नेपाली नम्बर प्लेट को देखी गई जिसमें पिकप पर बेठे लोग डीजे आर्केस्ट्रा ग्रुप के नेपाल के लोग बताए जा रहे है । जिसमे बैठे लोगों को हल्की फुल्की चोटे आई । गम्भीर घटना होने से सवार बच गए । गम्भीर रूप से घटना की सूचना नही मिली । जिसमे चालक के सूझ बूझ में बड़ा हादसा होने से टल गई ।