महराजगंज
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल
सुनील पांडेय की रिपोर्ट
कोल्हुई।स्थानीय थाना क्षेत्र के परसौना गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है।जानकारी के अनुसार कोल्हुई थाना क्षेत्र के कुशहा निवासी अभिषेक शर्मा साइकिल से घर जा रहा था।अभी परसौना गांव के सामने ही पहुचा था कि पीछे से आ रही वाहन के चपेट में आ गए। टक्कर लगते ही साइकिल सवार छिटक कर दूर जा गिरा।घटना की जानकारी मिलते ही अगल बगल के लोग मदद में पहुचे और पुलिस को सूचित किया।मौके पर पहुची पुलिस घायल को इलाज के लिए एम्बुलेंस से लक्ष्मीपुर सीएचसी भेजवाया जहाँ से डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।इस संबंध में कोल्हुई कस्बा इंचार्ज एसआई संदीप वर्मा ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गयी है तहरीर मिलने पर विधिक करवाई की जाएगी।