केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने संगम में लगाई डुबकी, कहा- संगम में स्नान करना मेरे जीवन का सौभाग्यपूर्ण क्षण ।

महराजगंज। केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी शनिवार को महाकुंभ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परिवार के साथ संगम में डुबकी लगााई। इस दौरान उन्होंने मां गंगा का विधि-विधान से पूजा अर्चन किया। उन्होंने संगम में परिवार संग पवित्र स्नान को अविस्मरणीय क्षण बताया। केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा आज मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे इस भव्य कुम्भ मेले में अपने परिवार के साथ प्रयागराज के पावन संगम में स्नान करने का अवसर मिला।यह वे क्षण होते हैं जो जीवन में अविस्मरणीय बन जाते हैं और मैं इसे अपना परम सौभाग्य मानता हूं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है बल्कि भारतीय संस्कृति और सनातन परंपराओं का भव्य उत्सव भी है। इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल होना किसी भी श्रद्धालु के लिए सौभाग्य की बात है।उन्होंने कहा कि युग युगांतर से पीढ़ियों को ऐसे पल का इंतजार रहता है। विश्व में यह अनोखा समय है, जहां विश्व के लोग आकर संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।
उन्होंने कहा संगम में स्नान कर मोक्षदायिनी माँ गंगा की आराधना की। तीर्थराज प्रयाग सभी के मनोरथ पूर्ण करें, हमारे चिंतन और चेतना को सशक्त करें, विश्व का कल्याण करें, यही कामना है।